बाड़मेर जिले के रामसर कस्बे में एक 32 वर्षीय युवक ने मुनाबाव से बाड़मेर जाती हुई रेल गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी। रेलवे पुलिस की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार रामसर निवासी महावीर सिंह (32) पुत्र हेम सिंह ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेल की जबरदस्त टक्कर लगने से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। रामसर एसएचओ दाऊद खाने ने बताया कि मृतक के चाचा ने मालम सिंह पुत्र विजराज सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीज पशुओं को पटरी से हटाने के लिए जा रहा था। इतने में पशुओं को हटाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।
यह भी पढ़ें : पानी भरे ड्रम में तीन बेटियां और एक बेटे को डूबा कर मारा, फिर फंदे पर झूली मां
सास, ससूर और पत्नी पर लगाया आरोप
घटना के बाद रेलवे पुलिस के गार्ड को घटना स्थल से दूर एक बटुआ मिला, जिसमें चार पंक्तियों का एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा हुआ मिला कि ’मैं महावीर सिंह, मेरी मृत्यु का कारण, मेरे ससुर, सास और मेरी पत्नी है। मेरी जमीन गोविंद सिंह को दी जाए। मेरे साथ न्याय हो। इंसाफ..’
यह भी पढ़ें : अपने लिए बनाया जाम दूसरे ने पिया तो पीट-पीटकर मारा डाला
इस जगह हुई तीसरी घटना
रामसर रेलवे स्टेशन से पहले आने वाली रेलवे ट्रेक की गोलाई मौत की घाटी बन जा रही है। यहां पहले भी 2 लोगों ने रेल के आगे आकर आत्महत्याएं की है। इसी जगह होने वाली यह तीसरी घटना है।
Source: Barmer News