जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सूर्यनगरी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट में मासूम बच्चों ने हाथों में पोस्टर लिए मुख्यमंत्री गहलोत का स्वागत किया। बच्चों के हाथों में गहलोत सरकार की ओर से शुरु की गई जन योजनाओं के पोस्टर थे, जिन्हें देख मुख्यमंत्री भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।
यह भी पढ़ें- रात को गाड़ी से घर जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं चली ना जाए आपकी जान, देखें ये रिपोर्ट
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शहर व जिले को 11 सौ करोड़ रुपए की सौगातें देंगे। एक हजार करोड से अधिक के नए कामों के शिलान्यास होंगे, जबकि 91 करोड रुपए के कामों के लोकार्पण करेंगे। गहलोत राव जोधा मार्ग का मौके पर जाकर लोकार्पण करेंगे। बाकी सभी शिलान्यास और लोकार्पण डिगाडी स्कूल में आयोजित समारोह में वर्चुअल करेंगे। डिगाडी में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। एक हजार करोड़ के शिलान्यास में ज्यादातर सडकें हैं। इसके अलावा शहर में जलभराव की परेशानी से राहत देने के लिए दो बडे नालों के काम भी शामिल है। 427 करोड की लागत से मथानिया-तिवरी-देचू व जोधपुर-तिंवरी स्टेट हाइवे बनेगा।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी
400 करोड सिर्फ जल निकास पर होंगे खर्च
आरटीओ वाटर चैनल, भैरव नाला वाटर चैनल पर 320 करोड रुपए खर्च होंगे। शहर में अलग अलग वार्डों में 15 नए नालों के निर्माण, सफाई व मरम्मत पर करीब सौ करोड रुपए अतिरिक्त होंगे। इनमें मुख्यत: बॉम्बे मोटर से आखलिया चौराहा, ढढू बस्ती, धर्मावतों का बास, सोढों की ढाणी व अन्य है। जिनके शिलान्यास होंगे। सरदारपुरा, सूरसागर व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में डिस्कॉम का बिजली वितरण तंत्र सुधारने पर 226 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नई लाइनों के साथ पुरानी लाइनों को बदलने का काम होगा। नए ट्रांसफार्मर भी लगेंगे।
Source: Jodhpur