Posted on

बाड़मेर/कल्याणपुर। Dowry And Murder Case: कल्याणपुर के मंडली थाना क्षेत्र के बानियावास गांव में अपने चार मासूम बच्चों को धान के ड्रम में बंद करने के बाद विवाहिता के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है । मृतका उर्मिला (27) के पीहर पक्ष ने पति जेठाराम के खिलाफ हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : पानी भरे ड्रम में तीन बेटियां और एक बेटे को डूबा कर मारा, फिर फंदे पर झूली मां

पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि जेठाराम ने उसके साथ कई बार मारपीट की थी। मारपीट से आहत होकर उसने इतना बड़ा कदम उठया। मृतका उर्मिला के पिता जोधपुर जिले के बेलवा गांव निवासी वेनाराम ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी को पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। बेटी ने इस बारे में कई बार बताया था और दो दिन पूर्व भी उर्मिला के साथ मारपीट हुई तो उर्मिला ने अपनी मां को फोन कर के बताया कि उसके पति ने उसकी लातों व घूसों से पिटाई की तो उर्मिला के पिता वेनाराम ने बेटी से कहा कि हम आ रहे हैं और दो दिन बाद यह घटना हो गई। प्राथमिकी में पिता ने कहा कि हमने कई बार सामाजिक स्तर पंचायत भी की। हमारे दामाद ने बेटी उर्मिला और बच्चों का मर्डर किया है। हमारी एक ही मांग है कि एक उचित कार्रवाई कर मेरी बेटी को न्याय मिले व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

धरना की चेतावनी
मृतका के चाचा डूंगरराम ने भी कहा कि उसकी भतीजी के साथ मारपीट कर उसे मारा गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करो, अगर सख्त कार्रवाई नहीं की तो हम कलक्ट्रेट के आगे धरना देंगे व प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : शादी के एक साल बाद ही विवाहिता की मौत, दहेज़ और हत्या का आरोप

शवों का पोस्टमार्टम
कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में डाक्टरों की टीम के सदस्यों डा राहुल चौधरी मेडिकल जूरिस्ट,डॉ कमलेश डऊकिया,डॉ सुरेश गुर्जर, कल्याणपुर हास्पिटल से डॉ तरुणकुमार धतरवाल व डॉ रामवीरसिंह ने पोस्टमार्टम कर चारों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए।

मृतका उर्मिला के पिता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी के साथ पति मारपीट करता था और लगातार प्रताड़ित कर रहा था, और उसकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। -कमलेश कुमार, एसएचओ, मंडली थाना

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *