जोधपुर। घांची समाज की 7 जून को होने वाली सुरवाडी हक आक्रोश मौन रैली के आह्वान के लिए मंगलवार को मिल्कमैन कॉलोनी 14 नंबर गली से वाहन रैली निकाली गई। घांची महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी ने बताया की वाहन रैली शहर के प्रमुख सड़कों से निकली, जिसमें समाज के युवक- युवतियां, महिलाए-पुरुष भागीदार बने।
यह भी पढ़ें- छुट्टियों में घूमने चले गए दोस्त, फिर 15 साल के बच्चे के दिमाग पर पड़ा ऐसा असर कि उठाया खौफनाक कदम
वाहन रैली संयोजक वरुण धनाडिया ने बताया कि वाहन रैली मिल्कमैन कॉलोनी से 12वीं रोड चौराहा, जालोरी गेट, राजरणछोडदासजी मन्दिर, पावटा, महामन्दिर धानमंडी से पाली बाजार होते हुए घांचियों का बास, सर्किट हाउस रोड, भास्कर चौराहा, हाईकोर्ट कॉलोनी से रिक्तियां भैरूजी से भगत की कोठी, बासनी से मधुबन मोड से सब्जी मंडी खारी-ढाणी, विजय नगर के के कॉलोनी, सरस्वती नगर, मेघवालों का श्मशान, शोभावतों की ढाणी, सुभाष नगर से सिवांची गेट न्याति नोहरा मिल्कमैन कॉलोनी गली न. 14 पर समाप्त हुई। इससे पूर्व सोमवार को रैली के आयोजन के लिए टीशर्ट का विमोचन किया किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव राजेश सोलंकी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
Source: Jodhpur