Posted on

जोधपुर।
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी में फतेहपुर-सालासर हाइवे पर मरडाटू बस स्टैण्ड के पास गलत दिशा में जाकर कार पर चढ़ने वाले ट्रेलर ने कार में सवार पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के एक कांस्टेबल, उसके चचेरे भाई और दो दोस्तों की जान ले ली। चारों आपस में गहरे दोस्त थे और सात दिन घूमने के लिए हिमाचल व कश्मीर जा रहे थे। भोपालगढ़ के बुड़किया गांव में बुधवार देर शाम गमगीन माहौल में दोनों चचेरे भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया।
नींद की झपकी, गलत दिशा में कार पर चढ़ा ट्रेलर
दरअसल, मूलत: बुड़किया हाल बनाड़ रोड निवासी रेंवतराम (34) पुत्र नरसिंहराम चौधरी खाण्डा फलसा थाने में कांस्टेबल था। वह चचेरे भाई तेजाराम, खाण्डा फलसा में मियों का चौक निवासी राजू उर्फ रियाज (34) पुत्र गुलजार खान व कालिया दुक्का हरिजन बस्ती निवासी शाहरुख खान (24) पुत्र अब्दुल सलीम खान मंगलवार रात 12 बजे कार से घूमने के लिए रवाना हुए थे। फतेहपुर-सालासर हाइवे पर मरडाटू बस स्टैण्ड के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रेल गलत दिशा में जाकर कार पर चढ़ गया था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
स्टेटस : चंद पलों की जिंदगी, क्या तुम्हारा क्या हमारा
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) लाभूराम चौधरी का कहना है कि कांस्टेबल रेंवतराम ने सात दिन की छुट्टी ली थी। वह चचेरे भाई व दो दोस्तों के साथ सालासर बालाजी होकर हिमाचल प्रदेश, कश्मीर घूमने निकला था। रास्ते में कांस्टेबल ने पत्नी को फोन कर कहा था कि वह सात दिन बाद घर लौटेगा, लेकिन कुछ देर बाद ही हादसे की सूचना मिल गई। चचेरे भाई तेजाराम ने व्हॉट्सऐप स्टेटस लगाया था कि चंद पलों की जिंदगी, क्या तुम्हारा क्या हमारा।
डेढ़ साल का पुत्र व पांच की पुत्री
कांस्टेबल रेंवतराम बनाड़ रोड पर किराए के मकान में परिवार सहित रहता था। उसके पांच साल की पुत्री व डेढ़ साल का पुत्र है। अल-सुबह 5.30-6 बजे हादसा हुआ था। इसका पता लगते ही रेंवतराम का भाई फतेहपुर शेखावटी के लिए रवाना हो गया था। कुछ ही देर में सभी को पता लग गया था। हादसे से खाण्डा फलसा थाने के साथ ही सम्पूर्ण कमिश्नरेट में शोक की लहर छा गई। शाम को दोनों भाइयों के शव बुड़किया गांव लाए गए। तब वहां चीख-चित्कार मच गई। देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *