Posted on

Cyclone Biporjoy Update: बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर प्रशासन अलर्ट पर है। जिले में पंचायत स्तर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। प्रशासन के अनुसार मौसम विभाग की चेतावनी के चलते आगामी 2-3 दिनों में जिले में बिपरजॉय सक्रिय रहने की पूरी आशंका है।

आपदा राहत संबंधित विभागों को सतर्क रहने के दिए आदेश
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले मे मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। उक्त मौसमी घटनाओं को देखते हुए आपदा राहत से संबंधित सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा है। जिले में समस्त अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ यदि कहीं डी.जी. सेट नहीं है तो वहां सेट तुरंत लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी उपखंड मुख्यालय, प्रत्येक नगर पालिका व पंचायत समिति में नियंत्रण कक्ष राउंड द क्लॉक स्थापित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : बेहद खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, हाई अलर्ट हुआ जारी, स्कूलों में घोषित हुई छुट्टियां, 67 ट्रेनें हुई रद्द

जिला कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष में राहत एवं बचाव के लिए आवश्यक उपकरण एवं साजो-सामान (रस्सा, ट्यूब, टॉर्च, आदि सुनिश्चित करने एवं अपने क्षेत्र के तैराकों की सूची अपडेट कर संपर्क करने का कहा है। मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध जे.सी.बी. ट्रैक्टर वाहन एवं अन्य संसाधन की सूची अपडेट कर तैयार रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार उपकरण सुनिश्चित करने को कहा। पानी के बहाव व डूब क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हिकरण करने, ऊंचे स्थान पर आवश्यकतानुसार सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रूप में चिह्नित करते हुए सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि तेज अंधड़ से विद्युत संचार प्रणाली एवं दूरसंचार सेवाए बाधित हो सकती है इसलिए डीजी सेट की उपलब्धता का पूर्व आकलन कर सूचीबद्ध किया जाए। उपलब्ध डी.जी. सेट की सूचना जिला कार्यालय को भी प्रेषित करे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 13 जिलों में बिपरजॉय तूफान बरपाएगा कहर, 60 – 80 किलोमीटर की स्पीड से हवा , ओले और बारिश, 7 दिन सावधानी बरतें

बाड़मेर में लू का असर खत्म
थार में सोमवार को लू का असर नहीं रहा। तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई। गर्मी का असर जरूर बना हुआ है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.0 व न्यूनतम 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम की गतिविधियों के चलते अधिकतम तामपान 10-12 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई है।

आमजन रहे सतर्क, निर्देशों की करें पालना
तूफान के मद्देनजर किसानों को सलाह दी जाती है कि जो फसलें खलिहान में अभी भी पड़ी है उसे सुरक्षित स्थानों पर रखें। कृषि मंडियों में खुले आसमान पर रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित करें। खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है। इनका बचाव करें। यदि अपने आस-पास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे तो पेड़ के नीचे शरण ना लें। तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *