Posted on

जोधपुर। मौसम विभाग ने अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के असर से 16 और 17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं (Weather Alert) चलेंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही और राजसमंद जिलों में आगामी तीन घंटों के भीतर हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Army से जुड़ करना चाहते हैं देश की सेवा तो आपके पास है ये सबसे सुनहरा मौका, जानिए कैसे

इसके असर से आंधी बारिश का दौरान 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर (Jodhpur Weather Alert) और उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु हो जाएगा। 16 जून को इस तूफान के असर से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश (rain in jodhpur) के रूप में जारी रहने की संभावना है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *