Posted on

जोधपुर। राजनीति में आम जनता की पिसने की खबरें तो अमूमन सुनने में आ जाती है, लेकिन जोधपुर शहर में एक वार्ड की सड़क ही राजनीति का शिकार बन गई। यहां शहरी नेताओं में नाम लेने की ऐसी होड़ मची कि एक सड़क का तीन बार मुहूर्त कर दिया गया। मामला शहर की वार्ड संख्या 46 का है।

यह भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान का असर, रेलवे ने आज भी रद्द की इतनी ट्रेनें
दरअसल, राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारने के लिए 10 करोड़ का बजट जारी किया। पीडब्ल्यूडी से खस्ताहाल सड़कों की सूची मांगी है। इस पर नगर निगम ने सूची तैयार कर इसे पीडब्ल्यूडी को सौंपा। विधायक मनीषा पंवार ने वार्ड संख्या 46 में सड़क बनाने के लिए बजट भी आवंटित करवा दिया। इस बीच वार्ड संख्या 46 की भाजपा पार्षद सुगना देवी बागरेचा के पुत्र राकेश बागरेचा ने 25 अप्रेल को आम जनता से मुहूर्त करवाकर सड़क निर्माण का काम शुरू करवा दिया। बस यहीं से नाम की राजनीति का खेल शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय के बाद आने वाला है एक और खतरनाक तूफान, बड़ा अलर्ट जारी

आम जनता से मुहूर्त की खबर जब शहर विधायक मनीषा पंवार तक पहुंची तो वह पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स पर नाराज हो गईं। उनका कहना था कि सड़क निर्माण कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है और उनके आने से पहले ही कार्य का मुहूर्त कर दिया। इसके बाद 28 अप्रेल को वार्ड संख्या 46 की एक अन्य सड़क पर जेसीबी बुलवाकर शहर विधायक ने निरीक्षण के नाम पर मुहूर्त किया। शहर विधायक ने बकायदा सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जिस सड़क के निर्माण कार्य का मुहूर्त हुआ। वहां पर काम बंद कर दिया। तो कांग्रेस दक्षिण के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां खड़ी एक बालिका से जेसीबी पर टीका निकलवाकर कार्य शुरू करवा दिया।

सड़क निर्माण का कार्य जनता का कार्य है। चाहे विधायक सेक्शन करवाएं तो भी सड़क जनता के काम आएगी। रही बात मुहूर्त की तो हमने तो जनता से करवाया है। विधायक क्या जरूरत थी निरीक्षण के नाम पर दूसरी सड़क पर मुहूर्त करवाने की।

– राकेश बागरेचा, पूर्व पार्षद व पार्षद पुत्र

सड़क निर्माण कार्य विधायक ने सेक्शन करवाया है तो मुहूर्त भी वे ही करें तो अच्छा रहता है। आनन-फानन में पार्षद ठेकेदार को बुलाकर नाम का श्रेय ले यह कहां तक सही है।

– नरेश जोशी, दक्षिण जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *