Posted on

जोधपुर। भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान के तहत जोधपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। एक पत्रकार वार्ता में त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी। वहीं लोकसभा चुनावों में भी यहां की सभी सीटों पर बीजेपी का परचम लहराएगा।

यह भी पढ़ें- गाय माता का चमत्कार देख आप भी रह जाएंगे दंग, बस गले लगाकर ठीक कर देती हैं ऐसी खतरनाक बीमारी

एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब तो राजस्थान की जनता गहलोत तेरी खैर नहीं के नारे लगा रही है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जाना तय है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राजस्थान में भाजपा एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी तो उनका कहना था कि पक्ष या विपक्ष आज के समय में मोदी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है।

यह भी पढ़ें- Weather Update: मौसम विभाग की एक और चेतावनी, मानसून से पहले यहां होने वाली है जोरदार बारिश

जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में त्रिवेदी ने कहा कि मोदी सरकार में ही विकास हुआ है। यह वह दौर है जब गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। राजस्थान में मुफ्त सरकारी योजना पर उनका कहना था कि चुनावों के चलते गहलोत सरकार ऐसे वादे करती है, लेकिन कांग्रेस एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाई।अब तो पूरा राजस्थान कह रहा है कि गहलोत तेरी खैर नहीं। बता दें कि त्रिवेदी के साथ पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत भी मौजूद थे। इससे पहले जोधपुर पहुंचने पर सुबह 9.30 बजे एयरपोर्ट पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत हुआ। त्रिवेदी और शेखावत शनिवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन और सोशल इन्फ्लुएंसर मीट में नौ साल के मोदी शासन की उपलब्धियों को लेकर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *