RLP: Hanuman Beniwal:धोरीमन्ना बाड़मेर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर सरहद बानों की बेरी धोरीमन्ना में शनिवार दोपहर को कार व स्कार्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे तीन जनों की मौत और नौ जने गंभीर घायल हो गए। स्कॉर्पियो बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी और कार गुजरात की तरफ से बाड़मेर आ रही थी। भिड़ंत में दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार युवक आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की धोरीमन्ना में हो रही रैली में शामिल होने जा रहे थे, वहीं कार में सवार युवक गुजरात से जैसलमेर घुमने जा रहे थे। हताहतों को निजी वाहनों से धोरीमन्ना स्थित उपजिला अस्पताल लेकर आए। जहां तीनों शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर व सांचौर रेफर किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि कार में सवार संदीप भाई पुत्र बाबूभाई चौधरी निवासी मलारपुरा मेहसाणा, सौरभ चौधरी पुत्र विजय भाई निवासी मलारपुरा मेहसाणा व विश्वास कुमार पुत्र विरसभाई चौधरी निवासी मलारपुरा मेहसाणा के सिर पर चोट लगने व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उदयभाई पुत्र रमेश भाई चौधरी निवासी मलारपुरा मेहसाणा, हिमांशु भाई पुत्र देवेंद्र भाई चौधरी निवासी मलारपुरा मेहसाणा गंभीर घायल हो गए जिन्हें धोरीमन्ना उपजिला अस्पताल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इधर, कार में सवार रामाराम पुत्र रेखाराम जाट निवासी खिपसर गिड़ा, भैराराम पुत्र लुंभाराम निवासी केसुंबला गिड़ा, जोगाराम पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी राजबेरा उंडु, दुर्गाराम पुत्र भैराराम जाट निवासी झाक गिड़ा, अशोककुमार पुत्र हीराराम जानियाना पचपदरा, मनोहर पुत्र चिमाराम जाट निवासी चोमेसरा बायतु, दौलतराम पुत्र लादूराम जाट निवासी टिडियासर रतनगढ़ जिला चुरू, प्रशांतकुमार पुत्र कमलेशकुमार जाट निवासी नई दिल्ली गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का धोरीमन्ना उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बाड़मेर रेफर किया गंभीर घायल अशोक, रामाराम, मनोहर लाल को जोधपुर रैफर किया गया। जबकि दुर्गाराम, जोगाराम, भैराराम व दौलतराम को बाड़मेर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया।उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना व गुड़ामालानी डिप्टी देवीसराय मीणा ने धोरीमन्ना उपजिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के हालात जाने। जिला मुख्यालय पर घटना की जानकारी मिलते ही पीएमओ बीएल मंसुरिया व चिकित्सा टीम पहुंची और घायलों का उपचार किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, विधायक मेवाराम जैन, शहर कोतवाली पुलिस भी राजकीय चिकित्सालय पहुंची।
Source: Barmer News