जोधपुर। जोधपुर शहर में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सोमवार सुबह मंडोर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी। महिला उम्मेद नगर निवासी बताई जा रही है। यह घटना मंडलनाथ ट्रैक पर हुई। मृतकों की पहचान निरमा (25) पत्नी सुरेश विश्नोई, कार्तिक (7) और विशाल (3) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला मथानिया से बस में चढ़ी थी और मंडलनाथ इलाके में उतरी थी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला पति के चरित्र पर शक करती थी। इसके चलते दोनों में आए दिन झगड़े होते थे।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की 7 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी, शुरु होने वाला है भारी बारिश का दौर
वहीं दूसरी तरफ बोरानाडा थानान्तर्गत बाड़मेर रोड पर नारनाडी गांव के पास अनियंत्रित होने के बाद मोपेड स्लिप होने से सिर के बल गिरे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शहनाई गांव निवासी नाथूसिंह (23) पुत्र दुर्गसिंह राजपूत सुबह छह बजे मोपेड पर भाण्डू गांव से अपने घर की तरफ जा रहा था। नारनाडी गांव के पास पहुंचा तो अचानक मोपेड अनियंत्रित हो गई और चालक नाथूसिंह सिर के बल नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।
यह भी पढ़ें- Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई Good News, जुलाई में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
वहीं बाड़मेर रोड पर भाण्डू गांव के पास बस व जीप की भिड़ंत में जान गंवाने वाले दो भाई सहित चार वृद्धों का बासनी सिलावटान गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार होने के कुछ देर बाद गंभीर घायल एक और वृद्ध का दम टूट गया। इसी के साथ हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गईं। बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में बासनी सिलावटान निवासी भूराराम (88) पुत्र सिमरथाराम पटेल गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां भूराराम की मौत हो गई।
Source: Jodhpur