बाड़मेर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मंगलवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर दोपहर बाद जैसलमेर रोड पर जालीपा में राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अलग-अलग भागों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य उच्च मानकों के अनुरूप तथा श्रेष्ठ गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को भी समय-समय पर सैंपल चैकिंग करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य भी देखा।
मेडिकोज की स्टडी की ली जानकारी
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक तथा अकादमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया। विभागों और फेकल्टी की जानकारी ली। उन्होंने एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी आदि विभागों में जाकर मेडिकोज के अध्ययन के बारे में पूछा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी ने निर्माण कार्य की प्रगति और कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी दी।
Source: Barmer News