Posted on

जोधपुर। बजरी के अवैध परिवहन और मासिक बंधी वसूलने के लिए हिस्ट्रीशीटर व गिरोह ने पाल बालाजी मंदिर के सामने जमकर उत्पात मचाया और पिस्तौल से डरा-धमकाकर तीन डम्परों पर हमला कर उनमें भरा लाइम स्टोन सड़क पर खाली करवा दिया। हमले में एक चालक घायल हो गया। चौहाबो थाना पुलिस हमलावरों का रात तक सुराग नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ें- Rain Alert: 3 घंटे तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया अलर्ट

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नागौर जिले में माडपुरा से लाइम स्टोन से भरे तीन डम्पर बोरानाडा में कैमिकल एंड मिनरल नामक फैक्ट्री में सप्लाई करने रवाना हुए थे। तीनों डम्पर लेकर चालक गुरुवार सुबह चार बजे अशोक उद्यान के सामने पहुंचे। तभी कार, डम्पर व बोलेरो कैम्पर में सवार-10-15 युवक पीछा करते हुए आए। नहर चौराहा क्रॉस करने पर युवकों ने तीनों डम्पर के आगे-पीछे अपने-अपने वाहन लगा दिए। पाल बालाजी मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने लाइम स्टोन से भरे तीनों डम्पर जबरन रुकवा दिए। वाहनों से 10-15 युवक नीचे उतरे और डम्पर चालकों को डराने-धमकाने लगे। हिस्ट्रीशीटर विक्रम जाणी ने पिस्तौल निकाली व चालकों को धमकाया कि जोधपुर शहर में गाड़ी चलाने के लिए दस-दस हजार रुपए मासिक बंधी देनी होगी। वरना वो डम्परों को आग लगा देगा।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: बेहद भारी होगा आज का दिन, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इतने जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

चालकों के रुपए न देने पर गुस्साए बदमाशों ने लोहे की रॉड, शराब की बोतलों व पत्थरों से तीनों डम्पर पर हमला कर दिया। सभी के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं, डरा-धमकाकर सड़क के बीचों-बीच तीनों डम्पर में भरा लाइम स्टोन खाली कर दिया। फिर सभी वहां से भाग गए। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि नागौर जिले में खींवसर थानान्तर्गत टांकला गांव निवासी डम्पर चालक ओमप्रकाश पुत्र तेजाराम जाट, नागड़ी निवासी थानाराम पुत्र गणपतराम जाट और डेहरू निवासी दिनेश पुत्र शैतानराम जाट की संयुक्त शिकायत पर चौहाबो थाने में उचियारड़ा में जाणी नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम जाणी, श्रवण जाणी, फिटकासनी निवासी सुनील बाबल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चालक थानाराम घायल हुआ है।

सुबह दहशत व एकतरफा यातायात बाधित रहा

बदमाशों के उत्पात मचाए जाने से सुबह पाल बालाजी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई। लाइम स्टोन सड़क पर खाली करने से यातायात भी बाधित हो गया। फिर जेसीबी मंगाकर लाइम स्टोन दुबारा डम्पर में भरवाए गए। इस दौरान एकतरफा यातायात बंद रखा गया। ऐसे में गाड़ियों का जाम लग गया। दूसरे तरफ से वाहनों की आवाजाही रही।

विवाद व उत्पात की दो वजह

खींवसर तहसील के माडपुरा गांव में लाइम स्टोन की खानें हैं, जहां से बोरानाडा में लाइम स्टोन सप्लाई होता है। बदले में फैक्ट्री मालिक खान मालिक को भुगतान करता है। खान मालिक डम्पर संचालकों को किराया देता है। हिस्ट्रीशीटर विक्रम के डम्पर भी लाइम स्टोन सप्लाई में लगे थे। उसने डम्पर किराए का भुगतान खान मालिक की बजाय सीधे करने का दबाव डाला था। इसलिए वर्तमान में उसके डम्पर लाइम स्टोन परिवहन नहीं कर रहे हैं। अब वह दूसरे डम्परों से मालिक बंधी वसूलने की फिराक में है।

लाइम स्टोन सप्लाई करने वाले डम्पर वापसी में जोधपुर से बजरी भरकर ले जाते हैं। नागौर में डम्पर में ओवरलोड बजरी सप्लाई पर रोक है। ऐसे में डम्पर चालक रॉयल्टी देकर अण्डरलोड बजरी ले जाते हैं। आरोपी विक्रम जाणी अवैध बजरी परिवहन में लिप्त है। वह डम्पर में अवैध व ओवरलोड बजरी परिवहन करवाना चाहता है, लेकिन नागौर में यूनियन बनी होने से ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए वह लाइम स्टोन सप्लाई करने वाले डम्पर चालकों पर ओवरलोड व अवैध बजरी परिवहन करने का भी दबाव डाल रहा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *