जोधपुर।
पावटा अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के पास टॉयलेट में शुक्रवार रात एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और नवजात को वहीं छोड़ गायब हो गई। रोने की आवाज सुन अन्य मरीज टॉयलेट में पहुंचे तो फर्श पर नवजात को देख चौंक गए। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मां का पता नहीं लग पाया।
महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक गर्भवती महिला पावटा अस्पताल के ट्रोमा सेंटर आई। वह टॉयलेट में पहुंची और कुछ ही देर में बाहर निकल गई। थोड़ी देर बाद टॉयलेट में से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने लगी। काफी देर तक किसी ने सुध नहीं ली तो एक मरीज को संदेह हुआ। वो टॉयलेट में गया तो फर्श पर रोते नवजात को देखा और अस्पतालकर्मियों को सूचित किया।
नवजात को देख सभी चौंक गए। अस्पताल में नवजात की मां की तलाश कराई गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। बाद में नवजात का अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस भी अस्पताल पहुंची और फिर नवजात को उम्मेद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नवजात को जन्म देकर गायब होने वाली मां की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur