Posted on

बाड़मेर. बायतु राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर रासाराम की प्याऊ के पास गुरुवार शाम 7 बजे सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। इससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आसुराम (19) पुत्र अनवर कुमार जीनगर निवासी बायतु भोपजी, मगाराम (16) पुत्र रूपाराम ढाढ़ी निवासी पुराना गांव बायतु व किसनाराम पुत्र पूनमाराम जाट निवासी रामसरिया बायतु भोपजी बाइक पर बायतु आ रहे थे।

तभी बायतु पनजी ग्राम पंचायत सरहद में रासाराम की प्याऊ के पास हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। इससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर बायतु थाना अधिकारी ललित किशोर चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर तीनों के शव बिखर गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस से बायतु अस्पताल लाए। यहां उनके शव मोर्चरी में रखवाया।

ट्रॉली के नहीं लगे थे रिफ्लेक्टर

पाइपों से भरे ट्रैक्टर में तेल खत्म होने पर चालक उसे सड़क पर छोड़कर डीजल लाने चला गया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के रिफ्लेकटर नहीं लगे होने के कारण पीछे से आ रहे बाइक चालक को यह दिखाई नहीं दिया। दुर्घटना के समय बाइक चालक के हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह बिखर गया।

अस्पताल में हुई भीड़

भीषण दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में लोगों की भीड़ हो गई। हालांकि तीनों शवों की शिनाख्त अस्पताल पहुंचने के बाद ही हो पाई थी।

बायतु पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुंभाराम धतरवाल समेत कई लोगों ने यहां पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *