जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी की टक्कर से जान गंवाने वाले जगदीश सुधार के परिजनों व समाज की ओर से एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बीते तीन दिन से दिया जा रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। मृतक के परिजनों को 31 लाख रुपए की सहायता, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी पर आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया।
यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: अगले 48 घंटे हैं बेहद खतरनाक, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी जारी, भारी बारिश के लिए रहें तैयार
अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहे धरना स्थल पर कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी पहुंचे और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने व पांच लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री शेखावत की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा 25 लाख रुपए की सहायता राशि लेकर पहुंचे। इसके अलावा एक समाजसेवी ने एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर
जांगिड़ समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा और समाज के अध्यक्ष वासुदेश जांगिड़ एवं राजस्थान लघु उद्योग निगम के डायरेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों ने एक कमेटी भी बनाई है। शनिवार को हुई मौत के बाद मृतक जगदीश सुथार के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। उल्लेखनीय है कि 27 जून की दोपहर 3 बजे मटकी चौराहे पर शेखावत के काफिले की एक गाड़ी से जगदीश सुथार की बाइक को टक्कर लग गई थी। गंभीरावस्था में जगदीश को एमडीएम में भर्ती करवाया गया, जहां 11 दिन बाद शनिवार को उसका दम टूट गया था।
Source: Jodhpur