Posted on

जोधपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा शनिवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव कुमार शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) दिनेश एमएन के साथ पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर और जोधपुर रेंज के सभी जिलों की अपराध और कानून व्यवस्था की अलग-अलग समीक्षा की।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान

पुलिस उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि सीएस उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, डीजी राजीव शर्मा और एडीजी दिनेश एमएन शनिवार को विमान से जोधपुर आए। जोधपुर पहुंचने पर डीजीपी उमेश मिश्रा को ऑफिसर मेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की। डीसीपी पश्चिम गौरव यादव के अलावा डीसीपी पूर्व अमृता दुहन ने डीजीपी उमेश मिश्रा की अगवानी की। विभिन्न बैठकों के माध्यम से कानून और शांति व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही और पाली की समीक्षा होगी। पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में डीजीपी उमेश मिश्रा और पुलिस के अन्य अधिकारी पुलिस कमिश्नरेट और जोधपुर रेंज की अपराध समीक्षा बैठक ली, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और संभाग के सभी जिलों के एसपी व कमिश्नरेट के डीसीपी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की डराने वाली तस्वीर, अब रहना होगा सावधान

मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी व अन्य अधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस कमिश्नरेट व रेंज के सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें पुलिस अधिकारियों के अलावा जोधपुर व संभाग के सभी जिलों के कलक्टर भी मौजूद रहे। सीएस व डीजीपी और अन्य अधिकारी रविवार को जयपुर लौटेंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *