Posted on

IMD Rain Alert : राजस्थान में एक फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई। प्रदेश में रविवार को श्रींगगानगर, बांसवाड़ा, कोटा और बारां सहित कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए मौसम तंत्र का असर अब राजस्थान में नजर आ रहा है। विभाग ने रविवार को बारां,बूंदी और सवाईमाधोपुर में भारी बरसात का अलर्ट ने दिया है। बरसात का यह दौर 21 जुलाई तक जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने 2.15 बजे से अगले तीन घंटे के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

यहां हुई झमाझम बारिश
श्रीगंगानगर जिले में सुबह लोग उठे को आसमान पर काले एवं घने बादल छाए हुए थे और करीब दस बजे बाद पचास मिनट तक इलाके में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस व गर्मी से निजात मिली। वहीं शहर में कई जगह पानी भी भर गया। बारिश के बाद पुरानी आबादी इलाके में मुख्य मार्ग व गलियों में जलभराव हो गया। जगह-जगह जलभराव होने के कारण सुखाडिया सर्किल पर जाम की स्थिति बन गई। बारिश रुकने के बाद दोपहर को फिर धूप खिली। इसके बाद लोग घरों से अपने कार्यों के लिए निकले। बांसवाड़ा में हल्की बारिश हुई। बारां जिले में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : 16 जुलाई से एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी

इन जिलों के लिए डबल अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अलर्ट के अनुसार हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बारां, कोटा, बूंदी, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, उदयपुर में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली,झालावाड़, चित्तौड़गढ़,बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *