जोधपुर। ब्यावर से नाबालिग प्रेमी संग भागकर जोधपुर पहुंची दलित नाबालिग से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के हॉकी मैदान में रविवार तड़के तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। सुबह लोगों को देख तीनों भाग गए। तब दोनों ने आपबीती बताई। पुलिस ने 4 घंटे में तीनों छात्रों व छेड़छाड़ के आरोपी गेस्ट हाउस कर्मी को गिरफ्तार किया। एक दिन पहले ही शहर में मुख्य सचिव, डीजीपी की मौजूदगी में संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी। वहीं गैंगरेप के विरोध में जोधपुर शहर में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: फिर एक्टिव हुआ मानसून, झमाझम बारिश का दौर शुरु, आज भी बरसात की चेतावनी जारी
वहीं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 16 साल की लड़की से तड़के 4.30 से 5 बजे के बीच ओल्ड कैम्पस के हॉकी मैदान में तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना के कुछ घंटे पहले पावटा में कृष्णा गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेने के दौरान गेस्ट हाउस कर्मी ने नाबालिग से छेड़छाड़ की थी। लोगों की सूचना पर पुलिस ने अभय कमाण्ड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें- Gang Rape in JNVU: पुलिस बोली- एबीवीपी के प्रचार प्रसार के लिए ठहरे थे आरोपी, एबीवीपी का इनकार
एमए, बीएड व बीए के छात्र, एक निष्कासित
आरोपी समंदरसिंह बीए प्रथम वर्ष और धर्मपाल सिंह एमए प्रथम वर्ष का छात्र है। भट्टम सिंह अजमेर में बीएड कर रहा है। तीनों छात्र जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव में प्रचार के लिए आए थे। इसके लिए तीनों को किराए का कमरा दिलाकर रखा गया था। उधर, विश्वविद्यालय ने देर शाम आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया। वहीं एक अन्य छात्र के प्रवेश के आवेदन को निरस्त करने का भी निर्णय किया है।
Source: Jodhpur