Posted on

चौहटन(बाड़मेर). जिले में लूट का नया ट्रेंड सामने आया है। एक बदमाश ने अपने परिवार के किसी बुजुर्ग के बीमार होने की बात कही और निजी अस्पताल के प्रबंधक को अपने घर चलने का निवेदन किया। प्रबंधक उनके साथ चला गया। रास्ते में बदमाश ने अपने साथियों को भी गाड़ी में बैठा लिया और प्रबंधक को रस्सियों से बांधकर पीटा। उससे दस लाख रुपए मांगे। पेट्रोल से जलाने की धमकी भी दी। रातभर उसे बंधक बनाकर रखा।

गुरुवार सुबह चार लाख रुपए बदमाश के घर पहुंचाने के बाद प्रबंधक को छोड़ा। बदमाश उसे राह चलती बस में चढ़ाकर फरार हो गए। पीड़ित ने चौहटन पहुंचकर तीन नामजद सहित छह जनों के विरुद्ध अपहरण, मारपीट व फिरौती वसूलने का मामला दर्ज कराया है। चौहटन थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि श्यामसुंदर निवासी हाड़ेचा ने मामला दर्ज कराया कि वह चौहटन में भगवानदास डोसी अस्पताल में मैनेजमेंट का काम देखता है।

यह भी पढ़ें : 16 साल की बालिका वधु ने पति पर लगाए ये आरोप, बोली- मेरा गर्भपात करवाओ

रुगनाथराम निवासी धीरासर ने उसे फोन कर कहा कि मेरे बड़े ताऊजी बीमार हैं। आप घर चलकर उनका इलाज कर दीजिए। प्रबंधक उनकी बातों में आ गया। इसके बाद बदमाश उसे अपनी गाड़ी में ले गए। चार लाख रुपए लेकर उसे छोड़ा।

यह भी पढ़ें : चोरी के आरोप में हवालात में था बंद, शौच के बहाने कर दी ये हरकत, देखकर पुलिस के उड़ गए होश

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *