Posted on

जोधपुर। खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय जयपुर में पदस्थापित जोधपुर के न्यू पाली रोड निवासी फूड इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी से उनके घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी हो गई। आरोपी बोम्बे मोटर चौराहा स्थित सोलर कम्पनी के कार्यालय को बंद करके भाग गए। चौधरी ने भगत की कोठी पुलिस थाने में एक महिला सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- IMD Heavy Rain Alert: 72 घंटे होंगे बेहद भारी, इतने जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

सुशील नगर न्यू पाली रोड निवासी प्रवीण चौधरी के अनुसार उनको अपने घर की छत पर 5 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाना था। बोम्बे मोटर चौराहा स्थित बोम्बे सोलर नामक कम्पनी के कार्यालय में कार्यरत धर्मेंद्र पंवार, शालिनी पंवार और मुकेश सुथार ने सोलर प्लांट लगाने की बात कही। सोलर प्लांट के लिए तीनों ने उनसे एक लाख 48 हजार 690 रुपए ले लिए गए। पैसे देने के बाद कई दिनों तक तीनों सोलर प्लांट का मटेरियल नहीं होने का बहाना बनाते रहे। जब प्रवीण ने पैसे वापस लौटाने की कही तो तीनों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। बोम्बे मोटर चौराहा जाकर पता तो वहां ऑफिस के भी ताला लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: 4 जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, इतनी देर में शुरु होगी बारिश

वहीं पचार ग्रुप टॉवर के सामने मुख्य रोड पर एक एनआरआई महिला से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली। हीना ओझा 10 जुलाई की रात को जन्मदिन की पार्टी के बाद रात करीब 10:00 बजे पचार ग्रुप टावर के सामने मुख्य रोड पर अपने दो बच्चों सहित खड़ी थी। उनके हाथ में एप्पल का मोबाइल फोन था। रिक्तिया भैरूजी मार्ग से गलत दिशा में आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने जांच के दौरान पांच बत्ती चौराहा सांसी कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र कालूराम और उदयमंदिर हरिजन बस्ती तिलक नगर निवासी अक्षय पुत्र श्याम को गिरफ्तार किया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *