बाड़मेर. शहर की सरकार के लिए नवंबर में होने वाले नगर परिषद चुनाव (City Council Election) के लिए वार्ड आरक्षण लॉटरी बुधवार को जिला कलक्ट्रेट कॉफ्रेंस हॉल में निकाली गई। लॉटरी के बाद नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।
Read more: नगर पालिका चुनाव में होगा नोटा का विकल्प
इस बार सभापति के चुनाव सीधे होंगे। वहीं बाड़मेर में नगर परिषद (Municipal Council) चुनाव में 19 महिला पार्षद होंगी। लॉटरी में बाड़मेर विधायक का वार्ड संख्या दो अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हो गया है।
बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का शहरी सरकार में लगातार दो बार बोर्ड रहा है। अब तीसरी बार हैट्रिक बनाने के लिए कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। दूसरी तरफ भाजपा भी पूरा जोर लगाएगी। लॉटरी के जरिए सभापति की सीट आरक्षित होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
बाड़मेर: 40 नहीं अब है 55 वार्ड
गत चुनाव में नगर परिषद क्षेत्र में 40 वार्ड थे। इस बार पुर्नगठन के बाद वार्ड 55 हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में वार्ड बढ़ गए है। बाहरी क्षेत्रों को भाजपा सरकार ने जोड़ा था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने फिर रद्द कर दिया था। अब 55 वार्ड से पार्षद चुने जाएंगे।
फैक्ट फाइल: बाड़मेर नगर परिषद
– 23 वार्ड सामान्य
– 11 वार्ड महिला सामान्य
– 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग
– 08 वार्ड अनुसूचित जाति
– 01 अनुसूचित जनजाति
वार्ड एक नजर : सामान्य के लिए (23)
वार्ड संख्या – 01, 05, 06, 07, 09, 12, 22, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 35, 40, 42, 44, 45, 47, 51, 53, 54 व 55
महिला वार्ड सामान्य (11)
वार्ड संख्या – 11, 13, 16, 19, 31, 32, 33, 36, 48, 49, 52
अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित वार्ड (12)
पुरुष (08) : वार्ड- 02, 08, 10, 15, 23, 24, 43 व 50
महिला (04) : वार्ड- 03, 20, 38 व 46
अनुसूचित जनजाति आरक्षित (08)
पुरुष (05) : वार्ड- 04, 18, 21, 39 व 41
महिला(03) : वार्ड- 14,17 व 34
अनसूचित जनजाति
वार्ड 37
बाड़मेर: शहर की प्रमुख समस्याएं
– सफाई व सौन्दर्यीकरण
– रोड लाइट्स
– सीवरेज व गंदे पानी की निकासी
– टूटी सड़कें, जगह-जगह अतिक्रमण
वर्तमान बोर्ड की नाकामी
– साधारण सभा को तरसते रहे पार्षद
– तिलक बस स्टैंड पर कॉम्पलेक्स बनाने का सपना अधूरा
– शहर में आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने वादा अधरझूल
– पट्टों की पत्रावलियों पर अघोषित रोक
– एकल खिड़की बंद, बायोमीट्रिक मशीनें कबाड़
Source: Barmer News