राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर को तीसरा देहदान मिला है। देहदान की ईच्छा जाहिर करने वाले वृद्ध सवाई की मृत्युपरांत परिजनों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज को मृतक की देह सौंपी।
जानकारी के अनुसार बिशाला निवासी 78 साल के सवाईराम पुुत्र टीकमाराम ने तीन दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज को मृत्यु के बाद देहदान करने की ईच्छा जाहिर की थी। वे पीएमओ कार्यालय से आवेदन भी लेकर गए थे, लेकिन भर नहीं पाए। इस बीच उनकी मृत्यु के बाद मृतक की ईच्छा अनुसार परिजन ने उनकी देह मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द की। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सवाईराम ने जनकल्याण की भावना और चिकित्सा शिक्षा के लिए अपनी देहदान करने की ईच्छा बताई थी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एल. मंसुरिया ने कहा कि देहदान बहुत बड़ा नेक कार्य है। मृत देह का उपयोग चिकित्सा अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए होता है। इस दौरान मेडिकल कालेज के शैक्षणिक प्रभारी डॉ. दीपक तंवर, एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी, डॉ. मुकेश फुलवारिया आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News