Posted on

जोधपुर।
शिकारगढ़ के हमीदबाग सैन्य क्षेत्र में पत्नी-मासूम बेटी का गला घोंटकर हत्या व शव जलाने के आरोपी सेना में नायक रामप्रसाद शर्मा खनल से पूछताछ में अनेक खुलासे हुए हैं। उसने वर्ष 2020 में नेपाल की रूकमीना से प्रेम विवाह किया था। उन्हें दो साल की पुत्री रिद्धिमा थी। दोनों का वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पत्नी को पति पर संदेह हो गया था। वह पति पर नजर रखने लगी थी। मोबाइल पर बातचीत करने आदी के बारे में ध्यान रखती थी। एक तरह से पति पर बंदिशें लगा दी थी। जो नायक पति को नागवार गुजरने लगा था।
इस बात को लेकर दोनों में विवाद होना शुरू हो गया था। ऐसे में उसने पत्नी की हत्या करने की सोची थी। इसी के चलते गत 30 जुलाई की अल-सुबह उसने कमरे में पलंग पर सो रही पत्नी का गला घोंट दिया था। वह किसी तरह की बंदिशों में नहीं रहना चाहता था। पत्नी की हत्या के बाद पुत्री की परवरिश उस पर आ जाती। मां बूढ़ी होने से वह पोती को संभाल नहीं पाती। इसलिए उसने दो साल की मासूम पुत्री की हत्या करने का निर्णय किया। मां के पास सोई मासूम पुत्री रिद्धिमा की भी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
हादसा दिखाने व साक्ष्य मिटाने का लगाई थी आग
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में नायक रामप्रसाद ने अलग-अलग बयान देकर भ्रमित करने का प्रयास किया था। हत्या को हादसा दिखाने व साक्ष्य मिटाने के लिए उसने कमरे में पेट्रोल डाल आग लगा दी थी। पत्नी व मासूम बेटी के शव जल गए थे। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने चार दिन रिमाण्ड लिया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *