Jewellery: Barmer: बालोतरा. नगर में एक दंपती ने लाखों रुपए कीमत की ज्वैलरी के बॉक्स लौटा ईमानदारी का परिचय दिया। नगर के बाड़मेर कलेण्डर रोड निवासी कन्नू प्रजापति को घर के दरवाजे के बैग मिला जिसमें दो बाॅक्स थे। बॉक्स खोलने पर सोने के गहने भरे हुए थे। पत्नी सरोज प्रजापति को दिखाने पर उसने वास्तविक मालिक का पता कर उसे लौटाने अथवा पुलिस में जमा करवाने को कहा। इस पर कन्नू प्रजापति ने खोजबीन करके इसके वास्तविक मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। बताया कि जैन मुनि व साध्वी से प्रेरित होकर उन्होंने यह कार्य किया। मालिक ने दंपती का आभार जताया।
यह भी पढ़ें: साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो
इधर, रोडवेज परिचालक ने लौटाए गहने व रुपए
बाडमेर. बाडमेर से रोडवेज की कोटा जाने वाली बस के परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया। परिचालक बालाराम खोथ ने बताया कि कोटा बस पहुंचने पर उनको बस में एक पाकेट मिला जिसमें सोने, चांदी के आभूषण व रुपए थे जो पहचान करके संबंधित महिला यात्री को लौटाएं। यात्री ने आभार व्यक्त किया। परिचालक की ईमानदारी पर बाडमेर डिपो मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश चौधरी ने भी सराहना की।
Source: Barmer News