Posted on

Fairs of Rajasthan:बालोतरा. पर्यटन विभाग ने लूनी नदी में तिलवाड़ा मल्लीनाथ पशुमेला स्थल के विकास के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। ध्यान रहे कि अभी मेले के घुड़दौड़ मैदान में 30 मीटर में पवेलियन बना हुआ है। जानकारी के अनुसार स्वीकृत राशि पर 90 मीटर लंबाई में पवेलियन का और निर्माण किया जाएगा। यहां कुल 120 मीटर पवेलियन पर टिन शेड बनाया जाएगा। साथ ही 60 गुना 20 फीट लंबाई- चौड़ाई में एक बैठक हॉल व एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विकास कार्यों का तखमीना तैयार कर उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया है। शीघ्र ही टेंडर जारी होने पर अगले वर्ष मेला आयोजन से पहले स्वीकृत कार्य पूरे होंगे। अगले साल लगने वाले मेले से पहले विकास के कार्य पूरे होने पर पशुपालकों, दुकानदारों व मेलार्थियों को सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: फ्री में पढ़ना है तो दो जगह चलेंगे नाम, आरटीई का अनोखा कमाल

इनका कहना है
पर्यटन विभाग की ओर से तिलवाड़ा मल्लीनाथ पशुमेला स्थल के विकास के लिए स्वीकृत बजट पर तखमीना तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया है । वे शीघ्र ही टेंडर आमंत्रित कर स्वीकृत करेंगे।
-मोहित व्यास, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग बालोतरा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *