Virendradham Hostel Barmer: बाड़मेर. आज का युग तकनीक का युग है, इस युग में विद्यार्थियों के लिए तकनीक का ज्ञान अति आवश्यक है। उन्हें समय के साथ सदैव अद्यतन रहना चाहिए। विरेन्द्र धाम छात्रावास में आयोजित मार्गदर्शन सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आइएएस ललित के. पंवार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘ज्ञान ही ताकत है’। अपने ज्ञान का सदुपयोग करते हुए योग्यतम व रूचिकर कार्य व लक्ष्य का चयन करें। किसी भी कार्य को आज और अभी से शुरू कर दें। सफलता के लिए दृढ़ संकल्प, स्वाध्याय, पूर्ण निष्ठा व वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता होती है। सफलता में साधनों की कमी कभी आड़े नहीं आती है, यदि साधना पूर्ण निष्ठा से की गई हों। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए आरपीएससी अध्यक्ष रहते हुए संस्थागत सुधारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आरपीएससी देश की पहली संस्था है जहां ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका की जांच होती है। उन्होंने विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर कौशल मित्र बनाने की आवश्यकता जताई जो आज के युग में विद्यार्थियों का कौशल के क्षेत्र में सतत मार्गदर्शन कर सकें।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में ना पढ़ाने वाला ना ही पानी पिलाने वाला
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा विरेन्द्र धाम संस्थान के संरक्षक हेमाराम चौधरी ने मुख्य वक्ता का आभार जताते हुए कहा कि डॉ. पंवार इसी माटी के जाये-जन्मे हैं। इन्हें अपनी माटी से अत्यंत लगाव है जिस कारण वे समय-समय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफल व्यक्तियों के जीवन को अपने जीवन में अंगीकार कर स्वयं के जीवन को सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें:साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो |
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो. पी. आर. चौधरी ने स्वागत भाषण के साथ विरेन्द्र धाम छात्रावास का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। संचालन रमेश मिर्धा ने किया। एडवोकेट सुनिता चौधरी, डॉ. जयप्रकाश भामू, जिला वन अधिकारी संजय भादू, रणछोड़ दास काकड़, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी दामोदर व्यास, अमित शर्मा, प्रो. नवीन चौधरी, प्रो. नवल किशोर, लक्ष्मीनारायण जोशी, सोहनलाल गोलेच्छा, छात्रावास प्रबंधक कौशलाराम मिर्धा व शंकर चौधरी, अमृतलाल धनदे, खेताराम लेगा, ललित सउ, बलदेव चौधरी मौजूद रहे।
Source: Barmer News