Posted on

बालेसर। बालेसर थाना अंतर्गत एनएच 125 पर कस्बे के निकटवर्ती ब्राह्मणों की ढाणी जाने वाली सड़क पर एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर से बाइक पर सवार दो जनों की मौत हो गई। पुलिस एवं प्रत्यशदर्शियों के अनुसार सोमवार को दो जनें ब्राह्मणों ढाणी जाने वाली सड़क पर बाइक से जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक पर सवार उदयपुर निवासी हुकमाराम पुत्र तुलसाराम गमेती एवं उत्तराखंड निवासी गिरीश जोशी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- IMD Alert: इस दिन अपनी रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जमकर गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, रहें सावधान

घायलों को निजी वाहन की सहायता से बालेसर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को एम्बूलेंस की सहायता से जोधपुर रेफर किया। जहां पर ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर पुलिस थाने से हेड कान्सटेबल सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्रसिंह बरजासर सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस थाना लाया गया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक फैसले से आम जनता को लगा बड़ा झटका, जानिए कैसे

पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों मृतकों के शव जोधपुर मोर्चरी में रखवाए गए हैं एवं मृतकों के परिजनों को उदयपुर एवं उत्तराखंड सूचना भेजी हैं। परिजनों के आने के बाद ही मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे। इस दुर्घटना में एक रेस्टोरेंट संचालक दुष्यंत सिंह ने एसयूवी गाड़ी चालक के खिलाफ तेज गति से एवं लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *