Posted on

भीलवाड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देशद्रोही करार दिया और कहा कि इस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर को विभाजित किया और वहां भारत मां की हत्या की है। वहीं इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजस्थान के भीलवाड़ा में मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप और उसे भट्टी में जलाने का मुद्दा उठाते हुए करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और मानसून ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, यहां हुई झमाझम बारिश

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन स्मृति ईरानी ने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की बच्ची के साथ पहले गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसे काट दिया गया और जलाने के लिए भट्टी में झोंक दिया। दो महिला सांसद भी वहां पहुंची थी। उस वक्त न्याय की गुहार नहीं लगाई, जब बंगाल में 60 साल की महिला के साथ उसके नाती के सामने उसका रेप किया गया। इस पर आप एक शब्द नहीं बोले।

यह भी पढ़ें- IMD Alert: इस दिन अपनी रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जमकर गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, रहें सावधान

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन पहले वक्ता के रूप में अपने लंबे और तीखे भाषण में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की कहानी और अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत एक आवाज है, किसानों और गरीबों की आवाज है। आपने इस आवाज की मणिपुर में हत्या की, इस तरह आपने वहां भारत माता की हत्या की है। उन्होंने सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों और सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा, आप देशप्रेमी नहीं हो, आप देशद्रोही हो। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं, भारत माता के हत्यारे हैं। मेरी एक मां यहां बैठी है, मेरी एक मां भारत माता है। इस दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने गांधी को मर्यादाओं का ध्यान दिलाते हुए कहा, आप वरिष्ठ सदस्य हैं, आप सदन में उचित भाषा का उपयोग करें। गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि रावण केवल दो लोगों मेघनाद और कुम्भकर्ण की सुनता था और मोदी भी केवल दो व्यक्तियों अमित शाह और अडानी की सुनते हैं।इस दौरान उन्होंने मोदी के साथ उद्योगपति गौतम अडानी के चित्र भी दिखाये। गांधी ने कहा, लंका को हनुमान ने नहीं जलाया, रावण के अहंकार ने जलाया। राम ने रावण ने नहीं मारा, रावण को उसके अहंकार ने मारा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *