Posted on

फलोदी . Rajasthan Roadways: प्रदेश के विख्यात 15 लक्खी मेलों तक पहुंचने की राह को सुगम बनाने के लिए रोडवेज ने किराए में 50 फीसदी किराए में छूट की घोषणा की है। जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित करीब 15 मेलों में जाने के लिए यात्रियों को एक ही किराए में आवागमन सुगम हो सकेगा।

जानकारों की माने तो रोडवेज ने प्रदेश के विख्यात लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए पूर्व में दी जा रही 30 फीसदी किराए में छूट को बढाते हुए 50 प्रतिशत छूट कर दी है। जिससे कम किराए पर यात्रियों का अपने श्रद्धास्थल पर पहुंचना सुगम होगा।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में दी छूट
गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज बस ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में पूर्व में मेलों में दी जा रही 30 प्रतिशत छूट को बढाकर 50 प्रतिशत की है। जिसमें प्रदेश के विश्व विख्यात अजमेर के पुष्कर, करौली के कैलोदेवी, भरतपुर के झील का बाडा, जैसलमेर के रामदेवरा, अजमेर के उर्स मेला, सीकर के खाटूश्याम मेला, चूरू के सालासर बालाजी मेला, हनुमानगढ के गोगामेडी मेला, डूंगरपुर का बणेश्वर धाम मेला, सवाई माधापुर के रणथम्बोर गणेशजी मेला, टॉक का डिग्गी कल्याण मेला, अलवर का भृतहरि/पाण्डूपोल मेला, श्रीगंगानगर बुढाडा जोहड गुरू द्वारा बीकानेर का फाल्गुन मुकाम व चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ जलझूलनी एकादशी मेला को शामिल किया गया है। इन मेलों तक जाने के लिए आर्थिक सम्बल देने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद रोडवेज प्रबंधन ने इस छूट की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot ने जारी की लिस्ट, जानिए कब और कहां मिलेगा आपका फ्री स्मार्टफोन
राज्य सरकार वहन करेगी आधा किराया
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं को लोक मेलों तक पहुंच बनाने के लिए राज्य सरकार ने बजट घोषणा में श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने के लिए यह छूट प्रदान की है। रोडवेज की ओर से दी जा रही 50 फीसदी छूट राज्य सरकार की ओर से वहन की जाएगी। जिसका पुर्नभरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी सौगात, स्टूडेंट्स के लिए आई Good News

बजट घोषणा की पालना में दी छूट
प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में मेला सीजन में यात्रियों को किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस सम्बंध में सभी डिपो को निर्देश जारी किए गए है। ऐसे में यात्री प्रदेश के लक्खी मेलों में रियायतीदर का किराया देकर मेले तक आवागमन का सफर कर सकते है। यह छूट मेला स्थल तक का टिकिट लेने पर ही दी जाएगी।
– नथमल डिडेल, प्रबंधक निदेशक, रोडवेज मुख्यालय जयपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *