जोधपुर।
बोरानाडा थाना पुलिस ने बाड़मेर हाइवे पर नारनाडी व भाण्डू गांव के बीच बुधवार को बोलेरो पिकअप में प्याज के कट्टों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही देसी शराब से भरे 136 कार्टन जब्त किए। चालक को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गंगाणा फांटा के पास स्थाई नाका लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रही बोलेरो पिकअप को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक और तेज रफ्तार से पिकअप भगाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पिकअप का पीछा शुरू किया और नारनाडी व भाण्डू के बीच पिकअप रुकवा ली। तलाशी लेने पर उसमें प्याज से भरे कट्टे नजर आए, लेकिन पिकअप भगाने से संदेह के चलते कट्टे हटाकर तलाशी ली गई तो देसी शराब से भरे 136 कट्टे नजर आए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब के कट्टे जब्त किए गए। पिकअप जब्त कर बाड़मेर में रामसर थानान्तर्गत खारा राठौड़ान गांव में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी चालक आसूराम पुत्र भगवानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur