जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिड़ला सभागार में ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारम्भ कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने ‘ए डिजिटल सखी बुक’ लॉन्च की और राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: मौसम विभाग का ताजा अपडेट, 16 अगस्त तक हिल स्टेशन बनी रहेगी ये जगह, होगी झमाझम बारिश
कलक्टर ने किया कैंप का निरीक्षण
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नगर निगम दक्षिण के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कैम्प का अवलोकन कर शिविर गतिविधियों की जानकारी ली। कलक्टर ने जोनवार काउन्टरों पर पहुंचकर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों को किसी प्रकार असुविधा नहीं हो, इसके निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी स्मार्ट फोन कैंप के लिए समुचित रणनीति बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। कई सेन्टर्स पर आमजन मोबाइल लेने पहुंचे लेकिन वहां व्यवस्था नहीं होने से उन्हें निराशा हुई।
यह भी पढ़ें- जिस झील से पानी पीता है पूरा शहर, वहां से बस 2 दिन में निकलीं इतनी लाशें, पुलिस भी हैरान
लाभार्थियों से संवाद
कलक्टर ने इस दौरान शिविर में आए लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की योजनाओं के बारे में उनसे राय जानी। उन्होंने 85 वर्षीय वृद्धा से संवाद कर अनुभव जाने और कहा कि सभी महिलाएं अपने क्षेत्र में पात्र लोगों को कैंप के बारे में जानकारी दें, जिससे पात्र महिलाएं और बालिकाएं स्मार्ट फोन प्राप्त कर स्वयं को डिजिटली सशक्त कर सकें। इस दौरान नगर निगम दक्षिण के आयुक्त उत्सव कौशल और नगर निगम उपायुक्त चंपालाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
जोधपुर में डीआरडीए हॉल में मुख्य कार्यक्रम
जोधपुर जिले का कार्यक्रम डीआरडीए सभागार में हुआ। इस दौरान हर वर्ग में 50 मोबाइल वितरित किए गए। शहर में नगर निगम दक्षिण व उत्तर की ओर से कुल 9 शिविर लगाए गए। शिविर में करीब 450 मोबाइल पहले दिन वितरित किए गए। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में मोबाइल वितरित करने की संख्या में इजाफा होगा। कार्यक्रम में पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर (उत्तर) कुन्ती देवड़ा परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जानी, जसवंत सिंह कच्छवाहा, नरेश जोशी, सलीम खान, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, नगर निगम आयुक्त (उत्तर एवं दक्षिण) अतुल प्रकाश व उत्सव कौशल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एमएल पुरोहित एवं उप निदेशक महेंद्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: Jodhpur