Posted on

बाड़मेर. देवासी समाज की ओर 27 अगस्त को जोधपुर में महाकुंभ आयोजित होगा। तैयारियों के सिलसिले में जेतेश्वरधाम गंगासरिया बाखासर में देवासी समाज बाखासर व गंगासरा पट्टी की सभा आयोजित की गई। सभा में अखिल भारतीय राइका समाज के धर्मगुरु पारसराम, सिणधरी सरवाना गादीपति देवाराम गंगासरिया, तुलसीदास हेमावास, पूनमाराम, मोहनदास महाराज साधु संतों के सान्निध्य में संपन्न हुई। इस मौके पर समाज के लक्ष्मण देवासी हत्याकांड की निंदा की गई।

सभा में महंत पारसराम ने कहा समाज में एकता ज़रूरी है। सभी एक दूसरे का भरपूर सहयोग करें। कांग्रेस, भाजपा अन्य कोई पार्टी में हो, समाज में सभी एक रहें। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दें और बालिकाओं को विद्यालय जरूर भेजें। समाज को नशामुक्त, विद्यार्थियों के छात्रावास व विकास कार्यों में सहयोग करें। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। कांग्रेस नेता रतन देवासी पूर्व मुख्य उपसचेतक ने कहा लक्ष्मण देवासी के परिवार को न्याय मिलेगा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी को जोधपुर महाकुंभ में आने का आह्वान किया। भाजपा नेता सांवलाराम देवासी पूर्व नगर परिषद चेयरमैन ने कहा कि लक्ष्मण देवासी हत्याकांड की हम निंदा करते है। सरकार से मांग करते है कि दोषियों को कड़ी सजा देते हुए परिवार को न्याय दिलाएं। कार्यक्रम में जगदीश देवासी पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा ने कहा कि 27 अगस्त को जोधपुर महाकुंभ में अपना योगदान दें। सभा में भैराराम देवासी बाड़मेर, गणेश देवासी जोधपुर, सत्ताराम देवासी सिवाना, ठाकरसीभाई देवासी गुजरात, मेवाभाई देवासी गुजरात, रूडाराम सांचौर, हरचंदराम सरपंच तरला, मागाराम कांग्रेस मंडल अध्यक्ष साता, बांकाराम भाजपा मण्डल अध्यक्ष साता,विरमाराम पूर्व सरपंच भलगांव, हरदास सरपंच भंवरिया, धीराराम सरपंच अलकड़ासर, रूडाराम, देवाराम पूर्व सरपंच हाथला, आसुराम पूर्व सरपंच बोली ,तेजाराम देवासी तारातरा, नेताराम भीमगुङा, मांगीलाल भीमगुडा, भैराराम बोली, पुरखाराम पूर्व सरपंच तरला, भूराराम गंगासरिया, जवाराम सांवलासी, मेघाराम अम्बावा, बालकाराम रणछोड़ सहित समाज के मौजिज लोग और युवा उपस्थित रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *