बाड़मेर. प्रदेश के 17 जिलों में शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षक गर्व से यह कह पाएंगे कि वे जिला स्तर पर पहले सम्मानित होने वाले शिक्षक हैं। कुछ दिन पूर्व जारी आदेश में 33 जिलों में ही सम्मान समारोह आयोजित करने के आदेश थे लेकिन अब संशोधित आदेश में सभी 50 जिलों में सम्मान समारोह के आदेश हुए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने मुद्दे को लेकर 11 अगस्त के अंक में नए जिलों के शिक्षकों को नहीं मिलेगा सम्मान, करना होगा अगले साल का इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस पर अब निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने संशोधित आदेश जारी किया है।शिक्षक दिवस पर होने वाले सम्मान समारोह को लेकर पूर्व में जारी आदेश में नए जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें:गांव ने दी शाबासी पर विभाग ने थमा दिया नोटिस, वजह रही ये
इतने शिक्षकों को सम्मान
ब्लॉक स्तर पर 3, जिला स्तर पर 3 व राज्य स्तर पर तीन शिक्षकों को प्रत्येक जिले से सम्मानित किया जाएगा। इस हिसाब से अब 50 जिलों से राज्य स्तर पर 150, जिला स्तर पर 150 का सम्मान होगा। ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षक सम्मानित होंगे। बात यह नए जिले के पहले सम्मानित शिक्षकों की सूची में इनका नाम आएगा।
यह भी पढ़ें: वर्क बुक से होगी पढ़ाई, शिक्षक करेंगे मॉनिटरिंग
सरकार का निर्णय सराहनीय
सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इससे नवीन जिलों के शिक्षकों को पहली बार सम्मानित होने वालों का मान मिलेगा। – भंवरसिंह करनोत आराबा, शिक्षक नेता बालोतरा
यह शिक्षकों का सम्मान है। नया जिला बनने के साथ पहली बार सम्मानित होने वालों का मान शिक्षकों के लिए ताउम्र याद बन कर रहेगा। सरकार का निर्णय बढ़िया है। – घमंडाराम कड़वासरा, जिलाध्यक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर
Source: Barmer News