Posted on

सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के पायलाकला पंचायत समिति मुख्यालय के पास लूनी नदी में रपट के पास गुरुवार को घर से खेलने के लिए निकले तीन किशोरों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों किशोरों की ढाई घंटे पानी में रहने के कारण मौत हुई। पास में खेल रहे एक मूक बधिर बच्चे ने गांव में आकर बताया तो तब लोगों को पता चला।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों किशोरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया तीनों किशार एक दूसरे को बचाने के प्रयास में गहरा गड्ढा होने के कारण डूबे। पुलिस के अनुसार दो किशोर चचेरे भाई है व तीसरा भी इसी समाज का है। पुलिस के मुताबिक पायलाकला निवासी राहुल (15) पुत्र बंशलाल प्रजापत, विकास (16) पुत्र भारमलराम प्रजापत और महेंद्र (15) पुत्र छगनाराम प्रजापत के शव मोर्चरी में रखवाए गए। परिजनों की रिपोर्ट पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

पानी ज्यादा होने के कारण डूबे
जानकारी के अनुसार तीनों विद्यार्थी एक ही सरकारी विद्यालय पायलाकला में अध्यनरत हैं। मृतक महेंद्र नवीं कक्षा का विद्यार्थी है। विकास व राहुल दोनों हायर सैकंडरी में पढ़ते थे। तीनों किशोर विद्यालय से घर पहुंचने के बाद हर रोज की तरह घर से कुछ ही दूरी पर खेलने के लिए निकले थे। खेलते समय लूनी नदी की रपट के पास गहरे गड्ढों में पहुंच गए, जहां पानी अधिक होने से एक साथी को डूबते देख दो अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गई।

गांव में छाया मातम

पुलिस के अनुसार राहुल, विकास और महेंद्र एक ही समाज के व दो चचेरे भाई होने से किशोरों की मौत के बाद घर में मातम छा गया। तीनों किशोरो का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर होने से उनके माता-पिता व बहनों को घटना के बारे में जानकारी मिल गई।

खनन के गहरे गड्ढे

चक्रवर्ती तूफान में नदी में पानी आने से तेज वेग के साथ लूनी नदी की रपट टूट गई थी। लंबे समय से टूटी रपट से दोनों तरफ से रास्ता बंद था। पीडब्ल्यूडी ने रास्ता सही किया, लेकिन बजरी खनन के दौरान रपट के पास पड़े गहरे गड्ढ़े में पानी का भरने से हादसा हुआ। गौरतलब है कि नदी में पानी नहीं होने के कारण पहले बच्चे यहां पर बालू रेत में समय खेलते थे उसी अनुसार खेलने के लिए पहुंचे थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *