बालेसर। जोधपुर जिले के बालेसर नगर पालिका के चेयरमैन रेवतराम सांखला को भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में 65000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि हापासर निवासी परिवादी अर्जुन सिंह राठौर ने परिवाद पेश कर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र बालेसर में उनके पुराने भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में चेयरमैन रेवतराम सांखला उनसे 65000 मांग रहे हैं। परिवाद दर्ज कर 24 अगस्त को सत्यापन करवाया।
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: IMD का बड़ा अपडेट, अब 312 घंटों तक लगातार ऐसा बना रहेगा मौसम
सत्यापन के बाद 25 अगस्त को परिवादी अर्जुन सिंह ने चेयरमैन रेवत राम सांखला के घर जाकर 65000 दिए। वहीं एसीबी को इशारा मिलने पर बाहर खड़ी एसीबी के डीवाईएसपी सुनीता डूडी के नेतृत्व में टीम ने चेयरमैन के घर पहुंच कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने भूखंड के पट्टे की की पत्रावली भी बरामद कर बालेसर पुलिस थाना लाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। एसीबी की टीम ने नगर पालिका चेयरमैन के घर सर्च अभियान भी चलाया। एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर बालेसर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग बालेसर थाना के बाहर जमा हो गए। जिन्हें पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और वापस भेजा।
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: IMD का नया अपडेट, अब मानसून ने बदली चाल, अब इतने दिन नहीं होगी बारिश
इससे पहले राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री का हैण्ड बैग चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि सोजती गेट के अंदर निवासी गोमती देवी खण्डेलवाल गत 10 अगस्त को सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान किसी ने हैण्ड बैग चुरा लिया, जिसमें कीमती मोबाइल, सात हजार रुपए, मोबाइल चार्जर, दवाई, चश्मा आदि थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल नम्बर के आधार पर तलाश के बाद कबीर नगर में भील बस्ती निवासी सोहिल पुत्र मकसूद पठान को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी का पर्स व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Source: Jodhpur