बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सम्बद्ध जिला अस्पताल में कुछ दिनों तक सीटी स्कैन जांच नहीं होगी। मशीन पिछले दो दिनों से खराब है। ठीक करने के प्रयास किए गए, लेकिन मशीन दुरुस्त नहीं हो पाई।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन दो दिन पहले शटडाउन हो गई थी। ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया। लेकिन मशीन की ट्यूब में खराबी के कारण ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे। मशीन के उपकरण विदेश निर्मित है, इसलिए आने में समय लगने की संभावना है। अस्पताल प्रबंधन ने सीटी स्कैन मामलों में अत्यंत जरूरी होने पर निजी स्तर पर गंभीर मरीजों की जांच की व्यवस्था की है।
सीवरेज निर्माण के कारण रहेगी दिक्कत
डॉ. मंसूरिया ने बताया कि अस्पताल में कई निर्माण कार्य चल रहे है। जनाना विंग के पास अभी सीवरेज की हौदियों का निर्माण चल रहा है। इसके कारण विंग के कुछ टायलेट को बंद किया गया है। इससे कुछ दिनों तक दिक्कत आएगी, निर्माण कार्य पूरा होते ही पुन: शुरू कर दिया जाएगा।
Source: Barmer News