Posted on

जोधपुर। अखिल राजस्थान स्तर के देवासी समाज का महाकुंभ रविवार को रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के गणेश व सुखदेव देवासी ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दो माह से संपूर्ण राजस्थान में जनसंपर्क कर आमंत्रण के लिए समाज के लोगों को पीले चावल बांटे गए।

यह भी पढ़ें- चुनावी सीजन में इस शहर को सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानें पूरी खबर

देवासी ने बताया कि आजादी के बाद प्रथम बार विशाल महाकुंभ आयोजित कर समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व, शैक्षणिक उत्थान, पशुपालकों की समस्याओं, एमबीसी वर्ग आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने, घूमंतू निष्क्रमणीय पशुपालक आवासीय विद्यालय खुलवाने सहित समाज के ज्वलंत मुद्दों पर गहन मंथन कर निर्णय लिए जाएंगे। महाकुंभ आयोजन के प्रति संपूर्ण राजस्थान में भारी उत्साह है। प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के प्रत्येक गांव-ढाणी से लोग बसों व गाडियों में जोधपुर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को मद्देनजर रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें- RPL T-20: जैकलीन और कनिका मचाएंगी धमाल, फिर आमने-सामने भिड़ेंगी ये 2 टीमें

इनका रहेगा सानिध्य
देवासी ने बताया कि जेतेश्वर धाम सिणधरी महंत पारसाराम, संत तीर्थगिरी, बालसंत कृपाराम, राजयोगी संध्यानाथ, महंत योगी लक्ष्मणनाथ के सानिध्य में महाकुंभ में केंद्रीय उन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष गोरधन राईका, पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश खाराबेरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल देवासी, सांवलाराम देवासी भीनमाल, भूपेंद्र देवासी जालौर, भंवरलाल देवासी सिवाना, वरिष्ठ नेता खानुराम रुडकली व सत्ताराम थापन सहित गुजरात से राज्यसभा सांसद बाबूभाई देसाई, पूर्व सांसद सागर राईका व कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी लोग शामिल होंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *