Posted on

जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से रविवार को आरपीएल का रंगारंग आगाज किया गया। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। आरपीएल के माध्यम से प्रदेशभर के प्रतिभावान क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयुक्त मंच मिलेगा। आरपीएल की लांचिंग सेरेमनी में गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीतियों से प्रदेश में बदलाव आ रहा है। राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 60 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 30 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए तक का इनाम व 25 बीघा जमीन, खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां, सरकारी नौकरियों में आरक्षण आदि के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदेश में ओपन जिम, आवासीय खेल एकेडमियों व विद्यालयों, खेल सुविधाओं के विस्तार से एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। विजन 2030 को साकार करने में खेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

यह भी पढ़ें- RPL: उद्घाटन मैच में जयपुर ने जोधपुर को हराया, आज इन टीमों का होगा मुकाबला

जिद करके जीत हासिल करें
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खेलों की विशेषता है कि यहां हार-जीत प्रमुख ना होकर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है। इससे टीम भावना का विकास होता है व खिलाड़ी व्यक्तिगत के स्थान पर सामूहिक रूप से सोचने के लिए प्रेरित होता है। जिद् करके जीत हासिल करनी चाहिए।

प्रतिभाओं को मंच देने के नई शुरुआत
राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि आरपीएल में खेलने वाली प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन करेंगी। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए राजस्थान प्रीमियर लीग शुरू की जा रही है। राज्य सरकार के निरन्तर सहयोग से आज क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आरपीएल के माध्यम से आगे लाने का कार्य हो रहा है।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

जी जान लगा दूंगा
आरपीएल के ब्राण्ड एम्बेसेडर और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन को आरसीए का बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि आरपीएल से खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह लीग देश में सबसे अव्वल होगी, इसके लिए मैं जी जान लगा दूंगा। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने आरपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व कप्तान कपिल देव को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मैदान में सभी छह टीमों के कप्तानों के साथ गायक रविन्द्र उपाध्याय ने आरपीएल के थीम एंथम का गायन किया।

देश में क्रिकेट का क्रेज : जैकलिन
फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस ने कहा कि मेरा बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना रहा है। मॉडलिंग के ग्लैमर से फिल्मों के ग्लैमर तक का सफर अच्छा रहा। वे यहां राजस्थान प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में डांस परफोरमेंस देने के लिए आई हुई थी। अपनी परफोरमेंस के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरपीएल में लोगों को उत्साह अपार है। मैंने जैसा सोचा था, आरपीएल के बारे में यह उससे भी बढ़कर है। उन्होंने कहा कि मैं भी मैदान में इतनी ऑडियंस देखकर काफी उत्साहित हुई हूं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का क्रेज बहुत है। मुझे भी क्रिकेट पसंद है। आरपीएल की शुरूआत बहुत धमाकेदार रही है। मैं सभी खिलाड़ियों को मेरी विसेज देती हूं।

युवा प्रतिभाओं को देंगे मौका : कनिका
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कहा कि वे जल्द ही ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है कि जिससे नवोदित प्रतिभाओं को देश के सामने लाया जाएगा। कपूर ने यह बात राजस्थान प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे लखनऊ से जुड़ी हुई हैं तो उन्होंने शास्त्रीय संगीत को भी काफी बारिकी से सीखा है। इसलिए अब यह इच्छा है कि शास्त्रीय संगीत पर कार्य करूं, इसलिए सोशल मीडिया पर नई प्रतिभाओं को आगे लाने के नया प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। बॉलीवुड सिंगिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे गाने है जो अभी तक मैंने नहीं गाए है। मसलन शास्त्रीय संगीत से जुड़े हुए गाने। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ की लड़की हूं तो मेरी अब इच्छा है कि शास्त्रीय संगीत से जुड़े हुए गीत भी अपने रिकॉर्ड में शामिल करूं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *