बाड़मेर. चिकित्सा विभाग ने नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को सूचना पर आडेल टीम भेजकर नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद कर आरजीटी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीएमचओ डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि सूचना के आधार पर नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्पेशल टीम रविवार को आडेल में कौशलू रोड पर पहुंची तो वहां अनाधिकृत रूप से गाड़ी में बड़ी मात्रा में एलोपैथी दवाइयों का स्टॉक मिला। मौके पर एक शिक्षक मानाराम विश्रोई अपनी गाड़ी में रखी दवाइयां गणेशाराम मेघवाल निवासी मेघवालों की बस्ती सरली कलां को देते मिला। टीम ने जब उससे दवाइयों के बारे में पूछताछ की तो उसके पास दवा बेचने का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन आदि कुछ नहीं मिला। शिक्षक पिछले पांच-छह माह से लोगों को उपचार के लिए दवाइयां बांट रहा है। डॉ. गजराज के अनुसार टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें नशीली दवाइयां, गर्भपात करने की गोलियां, शैड्यूल एच व एक्स तथा प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा मिला। टीम ने तुरंत आरजीटी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस वाहन को लेकर थाने पहुंची और चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
ये रहे टीम में शामिल
सीएमएचओ डॉ. चंद्रशेखर गजराज व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. हरेंद्र भाकर के नेतृत्व में गठित टीम में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डॉ. तेजपालसिंह, डॉ. श्रवण कुमार बिश्नोई आडेल, डॉ. प्रदीप कुमार व नरपत कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
Source: Barmer News