Posted on

बाड़मेर जिले में फैल रहे डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से टीमें लगातार गतिविधियों को अंजाम देते हुए सर्वे कार्य कर रही है। विभाग की टीमें घर-घर पहुंच कर बुखार पीडि़तोंं की जानकारी लेते हुए मलेरिया होने पर परिवार के लोगों की स्लाइड जांच कर रही है। जिले में तीन सितम्बर तक मलेरिया के 756 केस पीवी, 3 पीएफ और एक मलेरिया मिक्स के अलावा डेंगू के 116 पॉजिटिव केस मिले है। बाड़मेर शहर और ग्रामीण में मलेरिया ज्यादा फैला है। बाड़मेर शहर में 58 और ग्रामीण इलाकों में 87 टीमें सर्वेें और रोकथाम के कार्य में जुटी हुई है।

मौसमी बीमारियों का प्रकोप गांवों की बजाय शहरी क्षेत्र और आसपास में इस बार अधिक है। चिकित्सा विभाग के बाड़मेर ब्लॉक और बाड़मेर पीएमओ में डेंगू व मलेरिया के 50 फीसदी से अधिक पॉजिटिव मामले मिल चुके है। चिकित्सा विभाग ने ऐसे में प्रभावित इलाकों में फोकस करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

पिछले दो महीनों से सघन अभियान

चिकित्सा विभाग ने पिछले दो महीनों जुलाई और अगस्त में लगातार हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान जो दो चरणों में चलाया जा रहा है। दूसरा चरण 9 सितम्बर को पूरा होगा। विभाग ने इसमें जुलाई महीने में 352483 घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां की। जिसमें 382210 स्थानों पर टेमीफॉस व 14760 स्थानों पर एमएलओ डाला गया। वहीं 65 गली मोहल्लों में फोगिंग करवाई गई। इसी तरह अगस्त महीने में 341693 स्थानों पर टेमीफोस, 9524 स्थानों पर एमएलओ व 206 गली-मोहल्लों में फोगिंग करवाई गई। सभी गतिविधियां सितम्बर माह में भी जारी है। वहीं हर रविवार 30 मिनट डेंगू मलेरिया पर वार अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों के डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है।

लगातार जारी है रोकथाम के प्रयास

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास लगातार जारी है। बाड़मेर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाके में मलेरिया के मामले अधिक आए है। वहीं डेगू के केस भी मिल रहे है। प्रभवित इलाकों में सर्वे टीमें पिछले दो महीनों से विशेष अभियान चलाकर जागरूकता व एंटी लार्वल गतिविधियों के साथ फोगिंग भी करवाई जा रही है, जो अनवरत जारी है। मलेरिया पीडि़त मिलने पर उसके परिवार की भी स्लाइड लेकर जांच करवाई जा रही है। बाड़मेर शहर में बलदेव नगर में अब तक मलेरिया के सर्वाधिक केस मिले है।

डॉ. चंद्रशेखर गजराज, सीएमएचओ बाड़मेर

बाड़मेर : डेंगू-मलेरिया पर एक नजर

ब्लॉक ………….मलेरिया …………डेंगू

बाड़मेर …………217 …………50

बायतु …………70 …………09

बालोतरा …………13 …………09

सिवाना …………02 …………01

सिणधरी …………77 …………08

धोरीमन्ना …………82 …………02

चौहटन …………39 …………04

शिव …………66 …………09

पीएमओ बाड़मेर …………182 …………14

पीएमओ बालोतरा …………08 …………10

(स्रोत…चिकित्सा विभाग आंकड़े 3 सितम्बर तक)

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *