बाड़मेर और बालोतरा शहर को बीएसएनएल 4जी सेवाओं के लिए अभी इंतजार करना होगा। वहीं जिले के 230 ऐसे गांव है जहां पर कभी मोबाइल की घंटी भी नहीं बजी है, लेकिन वहां पर अब ग्रामीणों को जिलों के बड़े शहरों से पहले 4जी इंटरनेट मिलेगा। बीएसएनएल इन गांवों में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने पर कार्य किया जा रहा है। बाड़मेर और बालोतरा शहर सहित जिले में जहां पर भी 2जी और 3जी इंटरनेट मिल रहा है, वहां पर टावर अपग्रेड किए जाएंगे। लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा।
बीएसएनएल बाड़मेर की ओर से जिले में केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत 230 गांवों मेंं 4जी के नए टावर स्थापित किए जा रहे है। सभी गांवों में टावर लगाने का काम दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर में 26 टावर शुरू कर दिए जाएंगे और जहां कभी मोबाइल की घंटी तक नहीं बजी, वहां पर लोगों को 4जी इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग की सुविधा मिलने लगेगी।
180 टावर होंगे अपग्रेड, लगेगा अभी वक्त
बाड़मेर-बालोतरा सहित जिले में बीएसएनएल के पहले से 180 टावर मोबाइल सेवाओं के लिए स्थापित है। इसमें सभी टावर 2जी और 3जी के ही है। सभी टावर को 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। लेकिन यह काम बाद में होगा। पहले जिले के 230 गांवों में नए 4जी टावर स्थापित करने पर फोकस किया जा रहा है। यह काम तय समय में करना है। इसके लिए उपकरण आदि उपलब्ध करवा दिए गए है। जबकि जिले के 180 2जी और 3जी टावर्स के अपग्रेडेशन का कार्य बाद में किया जाएगा।
गांवों में स्पीड होगी ज्यादा, शहरों में कम
बीएसएनएल की ओर से जिले के 230 गांव जहां पर 4जी टावर लगाए जा रहे हैं, वहां पर सिस्टम शुरू करने के बाद तेज स्पीड का इंटरनेट मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं बड़े शहर जिसमें बाड़मेर-बालोतरा के अलावा उपखंड और अन्य कस्बों को अभी 2जी और 3जी की स्पीड ही रहेगी। सामान्यत: शहरों में इंटरनेट की स्पीड तेज मिलती है और गांवों में कॉलिंग में भी दिक्कत आती है। लेकिन जिले के 230 गांवों में इंटरनेट 4जी स्पीड पर दौड़ेगा और बड़े शहरों में टावर अपग्रेड का इंतजार करना होगा और गांवों के बाद बालोतरा-बाड़मेर में 4जी की सेवाएं शुरू होंगी।
230 गांवों में लगा रहे 4जी टावर
बाड़मेर और बालोतरा जिले के 230 गांवों में 4जी के टावर स्थापित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इन गांवों में अब तक कभी भी मोबाइल की घंटी नहीं बजी है। यहां कोई भी नेटवर्क नहीं पहुंचा है, अब यहां के उपभोक्ताओं को बीएसएनएल 4जी की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। बाड़मेर-बालोतरा सहित बड़े कस्बों जहां पर 2जी और 3जी के टावर लगे है, उन्हें 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। यह काम बाद में होगा, पहली प्राथमिकता में 230 गांव है। जहां पर जल्द 4जी की सेवाएं शुरू करनी है।-नरेश नवल, टीडीएम बीएसएनएल बाड़मेर
Source: Barmer News