Posted on

जोधपुर। विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापढ़ में अत्यधित भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में अतिभारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट और बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और बाड़मेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Update: डॉप्लर राडार से मानसून को लेकर मिली ऐसी चेतावनी, यहां होगी झमाझम बारिश

वहीं जोधपुर शहर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन मानसूनी मौसम बना रहा। शाम को रिमझिम बारिश के साथ तेज बारिश भी हुई। बीते 24 घंटे में शहर में 53 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने की वजह से अगले दो-तीन दिन बरसात का मौसम बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- लॉटरी स्कीम से 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

सूर्यनगरी में बीती रात जमकर बरसात हुई। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने 43 मिमी बारिश दर्ज की। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह-सुबह बादलों का मौसम होने की वजह से मौसम सुहाना बना रहा। वातावरण में नमी अधिक होने से दिन चढऩे के साथ उमस का कुछ असर देखने को मिला हालांकि दोपहर में पारा 30.3 डिग्री से अधिक नहीं रहा। इससे तेज उमस भरी गर्मी से काफी निजात रही। अपराह्न 4 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। देर शाम तक रिमझिम बरसात चलती रही। रात 8 बजे तेज बारिश का स्पेल देखने को मिला। फिर रात तक रुक रुक कर बरसात का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग में रात 8:30 तक 10.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी झमाझम बारिश हुई। गांवों में बेमौसम बरसाम से खेतों में पड़ी कई किसानों की फसलें खराब होने का अंदेशा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *