Posted on

जोधपुर। भारत की बेटी और सूर्यनगरी की नातिन प्रिशा नेगी ने मात्र एक मिनट में स्केटिंग की साथ हूला हूप के 231 रोटेशन पूरे करके चीन की एक 22 साल की लड़की का 200 रोटेशन का रिकार्ड तोड़ते हुए अब नया रिकार्ड भारत देश के नाम कर लिया हैं। जब वो लगभग 19 महीने की थी तो उसने पहली बार अपने माता-पिता के समक्ष स्केट सीखने की इच्छा जाहिर की।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: अभी-अभी IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश

इतनी छोटी उम्र के बच्चों के लिए स्केट मार्किट में उपलब्ध नहीं होते हुए भी माता-पिता ने उसकी इच्छा पूरी करने के लिए जुगाड़ का स्केटिंग सेट लाकर दिया और लगभग एक महीने बाद प्रिशा ने स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन में भाग ले गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। बस यहीं से उसकी एक नई यात्रा शुरू हो गई और उसके बाद प्रिशा के माता-पिता ने उसे ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, राजस्थान के 4 जिलों में होगी अतिभारी बारिश, रहें सावधान

नाना के इस आइडिया से प्रिशा को एक नई दिशा मिल गई। इसके फलस्वरूप प्रिशा ने वर्ष 2021 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, 2021 में एशिया रिकॉर्ड और साल 2022 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद उसका अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का था और लगभग 380 दिनों के प्रयास और अभ्यास के बाद मई 2023 को प्रीशा ने इनलाइन स्केटिंग विद हुलाहूप रोटेशन के 200 रोटेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड मात्र 9 साल की उम्र में भारत के नाम कर सबको गौरवान्वित कर दिया। प्रीशा और उसके परिवार का सपना है कि वो एक दिन भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीते और इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *