स्मैक बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश के घर दूर ढाणी में तलाशी लेकर छह ग्राम स्मैक बरामद कर ली लेकिन इससे पूर्व आरोपी मौके से भाग गया जिसकी तलाश शुरू की है।
चौहटन थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक युवक सोनाराम पुत्र नथाराम निवासी चौहटन आगौर स्मैक का नशीला कारोबार कर रहा है। कुछ दिन पूर्व तक उक्त युवक चौहटन कस्बे में रहकर कारोबार को अंजाम दे रहा था, पुलिस ने उसकी निगरानी की। पता चला कि वह अपनी ढाणी में रहकर कारोबार को अंजाम दे रहा था। रविवार अलसवेरे मुखबिर से इत्तला मिलने पर सोनाराम पुत्र नथाराम निवासी चौहटन आगौर के रहवासी ढाणी पहुंचकर दबिश दी लेकिन पुलिस की भनक लगने से वह मौके से भाग गया।
गाड़ी को भी जब्त कर लिया
उसकी ढाणी में गहनता से तलाशी करने पर 6 ग्राम स्मैक बरामद हो गई तथा स्मैक की बिक्री से प्राप्त अलग अलग नोट की कुल 54 रुपए नगद जब्त कर लिए। उन्होंने बताया कि ढाणी के पास ही एक संदिग्ध बोलेरो कैंपर गाड़ी खड़ी मिली जिसके बारे में पूछताछ करने पर कोई मालिक नहीं बना। जिस पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
Source: Barmer News