Posted on

बाड़मेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस-प्री परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। बाड़मेर में करीब 76 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। बाड़मेर में बनाए गए 42 केंद्रों पर परीक्षा हुई। एडीएम बाड़मेर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि कुल 12947 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 9942 परीक्षा देने पहुुंचे तथा 3005 अनुपस्थित रहे। करीब 76.78 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों के निरीक्षण के लिए 8 टीमें बनाई गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

बाड़मेर में परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थी तो सुबह 8 बजे ही पहुंच गए। केंद्रों में सुबह 10 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित था। यहां पर कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिला। कई केंद्रों पर अभ्यर्थी 10 बजे बाद पहुंंचे, तब तक निर्देशानुसार सेंटर का गेट बंद किया जा चुका था। देरी से पहुंचे अभ्यर्थी केंद्र के बाहर मिन्नतें करते दिखे। लेकिन प्रवेश नहीं मिल पाया।

इसलिए मिले 10 मिनट अतिरिक्त

परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक था। इसके अलावा 10 मिनट अतिरिक्त मिले। यह समय इसलिए मिला कि परीक्षा में पहली बार पांचवां विकल्प लागू किया गया था, अतिरिक्त दस मिनट में अभ्यर्थियों को केवल ओएमआर शीट पर गोले ही काले करने थे। जो सवाल नहीं आ रहा था, उसमें पांचवां विकल्प का गोला भरना अनिवार्य था। इसके कारण ओएमआर शीट के सभी गोले भरने जरूरी थे। सभी 150 प्रश्नों के गोले काले करने जरूरी किए गए। किसी अभ्यर्थी ने कोई गोला खाली छोड़ा और पांवचां विकल्प नहीं भरा है, उसे गलत उत्तर माना जाएगा और प्रश्न का एक तिहाई अंक कटेगा।

ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी संभालकर रखें

आरपीएससी ने प्री-परीक्षा में एक अन्य प्रयोग भी किया। पहली बार ओएमआर की कार्बन कॉपी अभ्यर्थियों को सुरक्षित रखने के लिए कहा है। जो परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान कभी भी आरपीएससी की ओर से मांगी जा सकती है।

कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचे

सेंटर्स पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी रही। दूरी से आने और साधन नहीं मिलने जैसे कारण अभ्यर्थी बताते दिखे। लेकिन समय निर्धारित होने के कारण 10 बजे बाद सेंटर के गेट पर ही देरी से आने वाले अभ्यर्थी खड़े दिखे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *