बाड़मेर. वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान ग्रामीण थाना पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से चोरी लग्जरी वाहन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण थानाधिकारी सवाईसिंह व टीम ने रात्रि गश्त के दौरान काले शीशे लगी स्कॉर्पियो के संदिग्ध लगने पर वाहन को रोककर जांच की। चालक सीट पर रेखाराम पुत्र दीपाराम व उसके साथ में मनीष पुत्र बांकाराम दोनों निवासी रावतसर बैठा था। पुलिस को जांच में वाहन के पीछे की सीटें निकाली मिली तथा चैसिस नम्बर घिसे और इंजन नम्बर अस्पष्ट होना पाया गया। पूछने पर दोनों के पास वाहन के कोई कागजात नहीं मिले। पुलिस को वाहन के किसी अपराध में संलिप्त होना प्रतीत होने पर दोनों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया।
महाराष्ट्र में चोरी का प्रकरण दर्ज
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि लग्जरी वाहन चोरी का है। पुलिस थाना जेजुरी जिला पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र में चोरी का प्रकरण दर्ज है। एक आरोपी रेखाराम के खिलाफ बाड़मेर सदर व कोतवाली में आर्म्स एक्ट, महिला पुलिस थाना तथा चितौडगढ़़ के मंगलवाड़ थाने में भी मामला दर्ज है।
Source: Barmer News