Posted on

जोधपुर। बिहार की महिला बाड़मेर के एक युवक से शादी करने के बाद जेवरात और रुपए लेकर भाग गई। उसके ट्रेन से भागने की सूचना लूणी स्टेशन पहुंची। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने लूणी स्टेशन पर महिला को दबोच लिया। वह अपने गांव भागने की फिराक में थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: गरजे बेनीवाल, कहाः भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाएगी RLP

जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से सूचना मिली कि एक महिला शादी के बाद घर से रुपए और जेवरात लेकर बाड़मेर से फरार हो गई है जो ट्रेन में हो सकती है। जीआरपी चौकी लूणी प्रभारी कंचन राठौड़ के निर्देश पर कांस्टेबल बंशीलाल और आरपीएफ महिला कांस्टेबल कविता ने स्टेशन पर घूम रही एक महिला को पूछताछ के बाद पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती है सूरसागर विधानसभा सीट, भाजपा का है दबदबा

महिला ने अपना नाम रागनी (30) पत्नी रमेशसिंह निवासी गांव कर्मकीला पुलिस थाना बगेला जिला रोहतास बिहार बताया। पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि वह बाड़मेर से रुपए गहने लेकर भागी है। सूचना पर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से एएसआई लादुराम मय जाप्ता के पहुंचे और लुटेरी दुल्हन रागनी को लेकर रवाना हुए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *