Posted on

बाड़मेर.राजस्थान में आम आदमी पार्टी की एन्ट्री से भाजपा और कांग्रेस पार्टियां घबरा गई हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कही। वे बुधवार को आम आदमी पार्टी की ओर से महावीर पार्क के पीछे आयोजित जनसभा में उदबोधन दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: पैदल नहीं अब साइकिल चला स्कूल पहुंचेंगी 7. 5 लाख बालिकाएं

पालीवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री, केजरीवाल की तरह राजस्थान में बिजली फ्री व जनता क्लीनिक की सुविधा नहीं दे सकते। प्रदेश महासचिव विश्वेंद्रसिंह ने राजस्थान में आप की सरकार बनने पर कई योजनाएं शुरू करने के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें: पास होने से ज्यादा चिंता पाठयक्रम पूरा होने की

इस मौके जिलाध्यक्ष भगवानसिंह लाबराऊ,दीपक बिश्नोई ,प्रदेश सचिव कपिल राजगुरु, अल्पसंख्यक विंग अध्यक्ष रमजान खान, लोकसभा क्षेत्र इंचार्ज हजारीदान उज्जवल, ओबीसी विंग अध्यक्ष जबराराम प्रजापत, बालोतरा जिलाध्यक्ष सुमेर शर्मा व बालोतरा जिला सचिव जोगाराम गोदारा सहित कई नेताओं में संबोधित किया। इस मौके बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्रसिंह उज्जवल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *