Posted on

जोधपुर।
माता का थान थानान्तर्गत मगरा पूंजला क्षेत्र में बाइक सवार दो व्यक्तियों ने स्कूल बस से उतरकर पैदल घर लौट रहे नाबालिग छात्र के अपहरण का प्रयास किया। छात्र के चिल्लाने पर दोनों व्यक्ति बैग लूटकर भाग गए। परिजन ने छात्र की बहन से छेड़छाड़ करने के मामले में जेल में बंद आरोपी के पिता व भाई पर संदेह जताकर एफआइआर दर्ज करवाई है। (Mollestation)
पुलिस के अनुसार मगरा पूंजला निवासी 14 साल का एक छात्र अपराह्न तीन बजे छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से घर लौट रहा था। घर से सौ मीटर दूर बस से उतरकर पैदल घर आता है।मां व मौसेरा भाई उसे लेने के लिए पहुंचे। इतने में बाइक सवार हेलमेट पहने दो व्यक्ति वहां आए और पैदल छात्र का अपहरण करने का प्रयास किया। इस पर छात्र चिल्लाने लगा और विरोध भी किया। तब अपहरणकर्ता घबरा गए। उन्होंने छात्र को छोड़ दिया और उसका स्कूल बैग लूटकर भाग गए। यह देख मां व मौसेरा भाई तुरंत मौके पर आए। अपहरणकर्ताओं को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग गए। बाद में पीडि़त पक्ष थाने पहुंचा और अपहरण के प्रयास व बैग लूट का मामला दर्ज कराया।
छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद, पिता-भाई पर संदेह
छात्र के मौसेरे भाई का एफआइआर में आरोप है कि वह मौसी के घर रहता है। मौसी की पुत्री से एक युवक ने छेड़छाड़ की थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जो जेल में बंद है। इसको लेकर आरोपी के घरवाले पीडि़ता के घरवालों से रंजिश रखे हुए हैं। वे मानसिक प्रताड़ना के साथ ही भयभीत करने में लगे हुए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *